Posts

Showing posts from April, 2022

कुछ सुनाई दिया?

Image
  सुनो ! ज़रा गौर से सुनो कुछ सुनाई दिया? कुछ कहना है इन्हे कुछ बातें बतानी हैं ज़्यादा नहीं, बस एक आधा कहानी सुननी हैं इसलिए सुनो ! ज़रा गौर से सुनो कुछ सुनाई दिया? सिर्फ पथ्थरों से टकराने या रेट में मिल जाने इन्होने समंदर नहीं लांघा खुद में ना जाने कितने किस्से समेटे बचते बचाते छुपते छुपाते ये तुम तक आई हैं इसलिए सुनो ! ज़रा गौर से सुनो कुछ सुनाई दिया? कुछ आंसू घुले हैं इनमे कुछ फुर्सत के पल हर कहानी अलग है हर लहर में अगल हलचल ये किस्से उस पार के हैं किसी दूर देश के मालूम नहीं वहां किसी ने इन्हे सुना या नहीं इसलिए सुनो ! ज़रा गौर से सुनो कुछ सुनाई दिया? क्षितिज़ के उस पार भी इन लहरों को कोई सुनता होगा या इनमे छुपी कहानियां समझने की कोशिश तो करता होगा वैसे दुनिया के दो छोर इतने भी अलग नहीं वही कुछ आंसू यहाँ भी हैं वही कुछ फुर्सत के पल इसलिए सुनो ! ज़रा गौर से सुनो कुछ सुनाई दिया? जो किसी दिन इन्हे समझ जाओ उस परदेश के किस्से सुन पाओ तो पल दो पल जोड़कर एक शाम यहाँ बैठ जाना एक छोटी सी लहर चुपके से तुम्हारी थकान मिटा देगी और ये छप छप की आवाज़ दिल

Prenatal diary: How I fought gestational diabetes?

Image
Starting with the double lines, on a home pregnancy test, the next eight months are physical and emotional roller coaster for any pregnant woman. My first trimester was about accepting the changes. We will talk about those in some other post. The second trimester, I thoroughly enjoyed. I started looking pregnant, I had no cravings but I enjoyed cooking specials and treating myself. I once made a ginormous burger and ate it until my soul satiated. Unfortunately, the third trimester ended the honeymoon period and complications struck. One of them was gestational diabetes. Gestational diabetes is a condition characterized by an elevated level of glucose in the blood during pregnancy and is typically resolved after the birth. For obvious reasons, my family and I got worried. As suggested by my gynecologist, I consulted the endocrinologist. After studying my case, she suggested either starting the insulin right away or tweaking my routine and monitoring sugar levels twice every day until de