वो सुर्ख़ लाल ग़ुलाब ...|
- Get link
- Other Apps
"ये रहीं ऋतिका की बुक्स और पेंसिल बॉक्स | और कुछ तो नहीं रह गया ?"
"टेलर के यहाँ से जो आप कुर्ता पिछले सप्ताह लाने वाले थे ... "
"अरे यार स्वाति...सो सॉरी मैं कल पक्का... "
"अरे बाबा मैं वो कुर्ता ले आई | डोंट वरि | "
"तुम भी ना स्वाति | ऋतिका बेटा, यहाँ आइये और अपना सामान ले जा कर अंदर रखिये | "
ऋतिका भागते हुए आई, "थैंक यू पापा | दादी दादी देखो मेरा नया पेंसिल बॉक्स... " कहती हुई दादी के कमरे में वापस चली गई |
"जब से माँ आई हैं ये बस उन्ही के कमरे में रहती है न ? "
"हाँ, कम से कम मेरा सर नहीं खाती अब दिन भर, सवाल पूछ-पूछ कर | "
"हाहाहाहा। ... अरे माँ ! आइये बैठिये न | "
"उदय, बेटा मैंने तुझसे एक गुलाब मंगवाया था वो नहीं लाया तू? "
"माँ मैं बिलकुल भूल गया, कल ले आऊंगा | पक्का | वैसे आपको चाहिए क्यों गुलाब का फूल? पूजा के लिए और भी फूल लगे हैं हमारी बालकनी में | "
"नहीं पूजा के लिए नहीं बालों में लगाने के लिए | " इतना कहकर माँ वापस अपने कमरे में चली गई |
मैं और स्वाति एक दुसरे को देखते रहे पर किसी ने कुछ नहीं बोला | गुलाब का फूल ? इस उम्र में ? इस उम्र में माँ को गुलाब क्यों लगाना है बालों में ? सोसाइटी वाले देखेंगे तो क्या सोचेंगे ?
_________
३ दिन तक रोज़ माँ मुझे पूछती रही के मैं उनका गुलाब लाया या नहीं और मैं कुछ ना कुछ बहाना बनाकर कल पर बात टाल देता | आखिकार चौथे दिन ऑफिस से निकलते वक्त फूल की दूकान से एक सुर्ख लाल गुलाब खरीदा | रस्ते भर सोचता रहा के माँ से क्या बोलूंगा | उन्हें बैठाकर समझाऊंगा कि अब उनकी ये सब करने की उम्र नहीं है | हम अच्छी सोसाइटी में रहते हैं | उनकी उम्र की औरतें गुलाब नहीं लगाती बालों में | अगर वो फूल लगाकर कहीं बहार गई तो लोग बातें बना सकते हैं तरह-तरह की | और ये मुझे अच्छा नहीं लगेगा | आखिर इंसान को उसकी उम्र के मुताबिक़ ही चलना चाहिए न ? हाँ, ये ठीक है | यही समझाऊंगा माँ को | माँ समझ जाएँगी | मैंने खुद से कहा |
"स्वाति, माँ कहाँ है? "
"अपने कमरे में | क्यों ? "
हाँथ में गुलाब लिए मैं उनके कमरे की तरफ ऐसे बड़ रहा था जैसे किसी से अपने दिल की बात कहने जा रहा हूँ | और पता नहीं सामने वाला समझेगा या नहीं |
"माँ मैं अंदर आ जाऊँ ? आपसे कुछ बात करनी है | "
"उदय तू गुलाब ले आया ? " माँ ने चहकते हुए गुलाब देखकर कहा |
मैं कुछ और कहता उससे पहले ही माँ ने मेरे हाँथ से गुलाब ले लिया और शीशे में देखकर उसे अपने बालों में लगाने लगी |
"पता है उदय तेरे पापा से मेरी जब भी लड़ाई होती थी वो हमेशा मुझे मानाने के लिए शाम में एक गुलाब मेरे बालों में लगा दिया करते थे | और मेरा सारा गुस्सा पिघल जाता था | मुझसे ज्यादा ख़ुशी इस गुलाब को देखकर उन्हें हुआ करती थी | कैसा लग रहा बता ? "
उस चेहरे पर ये ख़ुशी ना जाने कब देखी थी मैंने | मानो जैसे किसी बच्चे को उसका खोया हुआ खिलौना मिल गया हो | मैं कैसे भूल गया के ये सिर्फ फूल नहीं मेरी माँ की ज़िन्दगी की कुछ मीठी यादें हैं |
"अरे बता न कैसा लग रहा है ? बाल अब ज्यादा सफ़ेद हैं पर कभी कभी लगाऊँ तो बुरा तो नहीं लगेगा न ? " माँ ने खुद को शीशे में निहारते हुए पूछा | "अच्छा छोड़ तू बता तुझे कुछ कहना था | "
मैंने मन भर के माँ को एक और बार देखा और कहा "बस यही माँ कि तू आज भी उतनी ही सुन्दर है |"
उस रात मैं १ पल भी नहीं सोया | पूरे समय सिर्फ माँ का चेहरा और वो गुलाब मेरी आँखों के सामने थे | मुझे लगा था सर पर एक छत दे दी, तो मैं माँ का ख्याल रख रहा हूँ | आज समझा मैं कितना गलत था | मैं सिर्फ उनकी जरूरतों और अपनी ख़ुशी के बारे में सोच रहा था | माँ की ख़ुशी तो मैंने कभी जानने की कोशिश ही नहीं की | माँ की खुशियाँ उम्र क दायरे और समाज की बंदिशों में कैसे बाँध सकता हूँ मैं | उस रात मुझे सिर्फ सूरज की पहली किरण का इंतज़ार था |
___________
"क्या कर रहा है उदय सुबह सुबह ? ये क्या है उदय ? इतने सारे गुलाब के पौधे ?"
"माँ ये सब तेरे लिए हैं | अब जब तेरा मन करे तब तू बालों में गुलाब लगाना | तुझे इंतज़ार नहीं करना होगा | "
"टेलर के यहाँ से जो आप कुर्ता पिछले सप्ताह लाने वाले थे ... "
"अरे यार स्वाति...सो सॉरी मैं कल पक्का... "
"अरे बाबा मैं वो कुर्ता ले आई | डोंट वरि | "
"तुम भी ना स्वाति | ऋतिका बेटा, यहाँ आइये और अपना सामान ले जा कर अंदर रखिये | "
ऋतिका भागते हुए आई, "थैंक यू पापा | दादी दादी देखो मेरा नया पेंसिल बॉक्स... " कहती हुई दादी के कमरे में वापस चली गई |
"जब से माँ आई हैं ये बस उन्ही के कमरे में रहती है न ? "
"हाँ, कम से कम मेरा सर नहीं खाती अब दिन भर, सवाल पूछ-पूछ कर | "
"हाहाहाहा। ... अरे माँ ! आइये बैठिये न | "
"उदय, बेटा मैंने तुझसे एक गुलाब मंगवाया था वो नहीं लाया तू? "
"माँ मैं बिलकुल भूल गया, कल ले आऊंगा | पक्का | वैसे आपको चाहिए क्यों गुलाब का फूल? पूजा के लिए और भी फूल लगे हैं हमारी बालकनी में | "
"नहीं पूजा के लिए नहीं बालों में लगाने के लिए | " इतना कहकर माँ वापस अपने कमरे में चली गई |
मैं और स्वाति एक दुसरे को देखते रहे पर किसी ने कुछ नहीं बोला | गुलाब का फूल ? इस उम्र में ? इस उम्र में माँ को गुलाब क्यों लगाना है बालों में ? सोसाइटी वाले देखेंगे तो क्या सोचेंगे ?
_________
३ दिन तक रोज़ माँ मुझे पूछती रही के मैं उनका गुलाब लाया या नहीं और मैं कुछ ना कुछ बहाना बनाकर कल पर बात टाल देता | आखिकार चौथे दिन ऑफिस से निकलते वक्त फूल की दूकान से एक सुर्ख लाल गुलाब खरीदा | रस्ते भर सोचता रहा के माँ से क्या बोलूंगा | उन्हें बैठाकर समझाऊंगा कि अब उनकी ये सब करने की उम्र नहीं है | हम अच्छी सोसाइटी में रहते हैं | उनकी उम्र की औरतें गुलाब नहीं लगाती बालों में | अगर वो फूल लगाकर कहीं बहार गई तो लोग बातें बना सकते हैं तरह-तरह की | और ये मुझे अच्छा नहीं लगेगा | आखिर इंसान को उसकी उम्र के मुताबिक़ ही चलना चाहिए न ? हाँ, ये ठीक है | यही समझाऊंगा माँ को | माँ समझ जाएँगी | मैंने खुद से कहा |
"स्वाति, माँ कहाँ है? "
"अपने कमरे में | क्यों ? "
हाँथ में गुलाब लिए मैं उनके कमरे की तरफ ऐसे बड़ रहा था जैसे किसी से अपने दिल की बात कहने जा रहा हूँ | और पता नहीं सामने वाला समझेगा या नहीं |
"माँ मैं अंदर आ जाऊँ ? आपसे कुछ बात करनी है | "
"उदय तू गुलाब ले आया ? " माँ ने चहकते हुए गुलाब देखकर कहा |
मैं कुछ और कहता उससे पहले ही माँ ने मेरे हाँथ से गुलाब ले लिया और शीशे में देखकर उसे अपने बालों में लगाने लगी |
"पता है उदय तेरे पापा से मेरी जब भी लड़ाई होती थी वो हमेशा मुझे मानाने के लिए शाम में एक गुलाब मेरे बालों में लगा दिया करते थे | और मेरा सारा गुस्सा पिघल जाता था | मुझसे ज्यादा ख़ुशी इस गुलाब को देखकर उन्हें हुआ करती थी | कैसा लग रहा बता ? "
उस चेहरे पर ये ख़ुशी ना जाने कब देखी थी मैंने | मानो जैसे किसी बच्चे को उसका खोया हुआ खिलौना मिल गया हो | मैं कैसे भूल गया के ये सिर्फ फूल नहीं मेरी माँ की ज़िन्दगी की कुछ मीठी यादें हैं |
"अरे बता न कैसा लग रहा है ? बाल अब ज्यादा सफ़ेद हैं पर कभी कभी लगाऊँ तो बुरा तो नहीं लगेगा न ? " माँ ने खुद को शीशे में निहारते हुए पूछा | "अच्छा छोड़ तू बता तुझे कुछ कहना था | "
मैंने मन भर के माँ को एक और बार देखा और कहा "बस यही माँ कि तू आज भी उतनी ही सुन्दर है |"
उस रात मैं १ पल भी नहीं सोया | पूरे समय सिर्फ माँ का चेहरा और वो गुलाब मेरी आँखों के सामने थे | मुझे लगा था सर पर एक छत दे दी, तो मैं माँ का ख्याल रख रहा हूँ | आज समझा मैं कितना गलत था | मैं सिर्फ उनकी जरूरतों और अपनी ख़ुशी के बारे में सोच रहा था | माँ की ख़ुशी तो मैंने कभी जानने की कोशिश ही नहीं की | माँ की खुशियाँ उम्र क दायरे और समाज की बंदिशों में कैसे बाँध सकता हूँ मैं | उस रात मुझे सिर्फ सूरज की पहली किरण का इंतज़ार था |
___________
"माँ ये सब तेरे लिए हैं | अब जब तेरा मन करे तब तू बालों में गुलाब लगाना | तुझे इंतज़ार नहीं करना होगा | "
Popular posts from this blog
Experience worth a million words: Children's day celebration!
When asked what they want to be, doctor and engineer were not even close to their answers! This children's day, I picked my scooter and hit the road to see, if there is anything I can do. I knew visiting orphanages or government schools is always an option. But it's an option for almost everyone. I wanted to do something different. Last year I took kids who sell balloons and roses outside 'Noida Sector 18' metro station, to the nearby McDonald's. Staff was overwhelmed and allowed them inside. Heck of a day it was! This year I had nothing in my mind. I only rode for a minute or two, when I saw these kids, playing. There is a construction site nearby. They belong to workers employed there. I called one of the elder woman, and asked if I'll offer anything for these kids to eat, would she approve? She delightedly accepted my request. I asked her how many kids are here and rushed to nearby market(Qutub Plaza) and ordered 10 Dominos mini parcels. Bought 10 KitK
Chocolate and Me...
This post has been published by me as a part of the Blog-a-Ton 53 ; the fifty-third edition of the online marathon of Bloggers; where we decide and we write. In association with Soulmates: Love without ownership by Vinit K Bansal . To be part of the next edition, visit and start following Blog-a-Ton . One fine morning, when the sun was bright; I was craving for chocolate, straight from night. I ran to my mother, jumped and gave her kiss, She gave me my chocolate as she promised. I was holding it tight, like the rat in eagle’s claw, Enjoying it thoroughly which my brother had saw. He came with a report card, pretending to whine, Said he’ll give me a bigger one, if I got it signed. I made my way toward the terrace for solace, After giving him my best ‘Do you think I’m stupid face’? I wave a pretentious hello to my despicable neighbor, Smiling at him, is itself a big favor. Besides failing a hundred times, he offered this time straight, ‘I’ll shower you w
"F?@K KNOWS"...The book review...!!!
Book Details : Title : F?@K KNOWS Author : Mr. SHAILENDRA SINGH Publisher : RUPA PUBLICATIONS Published on : 7th JANUARY, 2013 Number of pages : 234 Genre : NON-FICTION Price : INR 195 Rating : 4/5 About the Author : Mr. Shailendra Singh, is a well known ‘sports marketing guru’, an ‘advertising whizz’ and ‘Bollywood producer’ in the industry. He’s conceptualized the most famous and long-lasting campaigns for India’s biggest brands, managed and helped adjust the jockstraps of India’s most respected cricketers, and launched the careers of the country’s biggest celebrities. He’s opened a direct line of communication with India’s youth by creating massive music festivals, is emerging as Asia’s largest music promoter, and has produced over sixty Bollywood movies. He has worked on awareness campaigns for HIV/AIDS, cancer and piracy. "F?@K KNOWS" is his first attempt, and hopefully not the last. The Cover : The striking yellow with the utterly stra
Comments
Post a Comment
"Please leave the footprints, I would love to read your views :) "
( HTML Tags for link, bold, italic and similar can also be used )