Posts

Showing posts from July, 2018

बचपन की पोटरी: किसी की मुस्कुराहटों...!

Image
बात उन दिनों की है जब मैं तीसरी क्लास में थी और भाई दूसरी | हमे स्कूल बस पकड़ने के लिए करीब 200 मीटर चलकर गली से बाहर आना पड़ता था | ज्यादातर मैं और भाई अकेले ही चले जाते थे, पर कोशिश रोज़ होती के पापा हमे छोड़ने आये | कारण था नया नया स्टेट बैंक का एटीएम | याद है पहले हमे उसके अंदर जाने के लिए भी कार्ड स्वाइप करना होता था | जब तक बस नहीं आती हम उसी एटीएम के कमरे में घुस जाते और ऐसे रहते जैसे उन 5-10 मिनट के लिए हम उसके मालिक हों | कभी उसके केमेरे में देखकर अजीब अजीब शकल बनाते और कभी पूरे भारत में एस बी आई एटीएम की लोकेशंस प्रिंट आउट निकाल कर बैग में भर लेते | जब पापा उसमे कार्ड डालते तो राजाओं की तरह उसे पैसे निकालने का आदेश देते | कभी जब खेलने का मन नहीं होता तो हम बस कांच से बहार की दुनिया देखते रहते | जैसे हमारे लिए सब नया हो, जैसे हमे इस दुनिया के हैं ही नहीं | सुबह के सात बजे हमे हमारे छोटे से 5 मिनट के महल में कोई परेशान करने नहीं आता | हाँ महल | वरना ए सी की ठंडी हवा और कहाँ खाने मिलेगी, वो भी मुफ्त ! एक दिन सुबह बहुत ज़ोरों की बारिश हो रही थी | पापा को पिछली शाम बारिश में भीगकर घ...

AWS: Security Groups through CLI

Image
Prerequisite : Knowledge of AWS EC2 and it's security groups. How to install and configure AWS CLI. Here are some important points to remember about AWS security groups. AWS security groups are instance level security measure.  A security group can have several instances in it. It acts as a virtual firewall for them.  They let you define rules for allowing inbound and outbound traffic. Please not that you can only allow but can not explicitly deny traffic from an particular host or range of IPs (that can be done with help of NACLs). Rules can be added and removed at any time and will be effective immediately (or in a very short interval).  Security groups are state-full, which means any request that goes outside it's response is allowed inside, no matter what the outbound rules are. All the rules are processed before allowing any traffic.  In a custom security group all outbound traffic is allowed and all inbound traffic is blocked. Below steps e...